कुशीनगर जनपद में सड़क परिवहन का स्थानिक प्रतिरुप
Abstract
अध्ययन क्षेत्र कुशीनगर जनपद में सड़क परिवहन के स्थानिक प्रतिरुप का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन क्षेत्र में सड़कांे की कुल लम्बाई 6255 किमी0 है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का पर्याप्त विकास नहीं हुआ है। अध्ययन क्षेत्र का 76 प्रतिशत भाग ही पक्की सड़कों से जुड़े हैं। प्रति लाख जनसंख्या पर पक्की सड़कों की लम्बाई का औसत 176 किलोमीटर है। अध्ययन क्षेत्र में परिवहन सम्बंधी अनेक समस्याएं विद्यमान हैं, जिनको दूर किए बिना क्षेत्र का समुचित विकास सम्भव नहीं है। अतः इस क्षेत्र का समुचित परिवहन विकास एवं नियोजन आवश्यक है।