इनेलो भाजपा गठबन्धन सरकार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्य : एक विश्लेषणात्मक अध्ययन
Abstract
हरियाणा में ‘इनेलों भाजपा‘ गठबन्धन सरकार ने समाज कल्याण के कार्यो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी तथा जनकल्याण की जितनी अधिक योजनाएं और कार्य इस गठबन्धन सरकार ने किये, उतने किसी अन्य सरकार द्वारा कभी नही किये गये। यह सरकार अनुसूचित जातियों व पिछड़े वर्गों के कल्याण तथा उत्थान के लिए वचनबद्ध थी। इस सरकार का उद्देश्य ऐसे समाज का निर्माण करना था, जहाँ ऊँच-नीच और भेद-भाव की कोई दीवार न हो। इस सरकार ने समाज कल्याण कार्यो के लिए सबसे पहले बुढापा पैंशन, विधवा पैशन, तथा विकलांग पैशन 100 रूपये से बढाकर 200 रूपये प्रतिमास कर दी। बुढ़ापा पैशन की पात्रता के लिए भूमिसीमा और आय सीमा की शर्त हटा दी गई तथा केवल सम्पन्न व्यक्तियों को इस दायरे से बहार रखा गया। यह गठबन्धन सरकार अस्वस्च्छ व्यवसायों में लगे लोगों के पुनर्वास हेतु तथा उन्हें आजीविका का वैकल्पिक साधन उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत रही।